Find my Blog: Pyasa Mann

Find my Blog: Pyasa Mann
Pyasa Mann on facebook. Please click on the image.

शनिवार, 30 जुलाई 2016

क़रीब उन के आने के दिन आ रहे हैं - Kareeb Un Ke Aane Ke Din Aa Rahe Hain

Hindi Creators


नसीब आज़माने के दिन आ रहे हैं

क़रीब उन के आने के दिन आ रहे हैं


जो दिल से कहा है जो दिल से सुना है
सब उनको सुनाने के दिन आ रहे हैं



अभी से दिल-ओ-जाँ सर-ए-राह रख दो
केः लुटने-लुटाने के दिन आ रहे हैं



टपकने लगी उन निगाहों से मस्ती
निगाहें चुराने के दिन आ रहे हैं



सबा फिर हमें पूछती फिर रही है
चमन को सजाने के दिन आ रहे हैं



चलो 'फ़ैज़' फिर से कहीं दिल लगायें
सुना है ठिकाने के दिन आ रहे हैं

-Faiz Ahmed 'Faiz'

-फैज़ अहमद 'फैज़'

उसकी कत्थई आँखों में हैं - Uski Katthai Ankho Me Hain

Hindi Creators


उसकी कत्थई आँखों में हैं जंतर मंतर सब


चाक़ू वाक़ू, छुरियां वुरियां, ख़ंजर वंजर सब


जिस दिन से तुम रूठीं,मुझ से, रूठे रूठे हैं
चादर वादर, तकिया वकिया, बिस्तर विस्तर सब
मुझसे बिछड़ कर, वह भी कहां अब पहले जैसी है
फीके पड़ गए कपड़े वपड़े, ज़ेवर वेवर सब
जाने मैं किस दिन डूबूँगा, फिक्रें करते हैं
दरिया वरीया,  कश्ती वस्ती, लंगर वंगर सब
इश्क़ विश्क़ के सारे नुस्खे, मुझसे सीखते हैं
सागर वागर, मंज़र वंजर, जोहर वोहर सब
तुलसी ने जो लिखा अब कुछ बदला बदला हैं
रावण वावण, लंका वंका, बन्दर वंदर  सब
-Rahat Indori

-राहत इंदौरी